4 मैं मिस्र तक तेरे साथ-साथ चलूँगा और एक दिन मैं तुझे ज़रूर वहाँ से निकालकर यहाँ ले आऊँगा।+ और जब तेरी मौत हो जाएगी तो यूसुफ अपने हाथ से तेरी आँखें बंद करेगा।”+
13 वे उसकी लाश कनान ले गए और उस गुफा में दफना दी जो ममरे के पास मकपेला की ज़मीन में थी। यह ज़मीन अब्राहम ने हित्ती एप्रोन से खरीदी थी ताकि कब्र के लिए उसकी अपनी ज़मीन हो।+
15 तब याकूब मिस्र में आकर रहने लगा।+ और वहीं उसकी मौत हुई+ और हमारे पुरखों की भी मौत हुई+16 और उनकी हड्डियाँ शेकेम लायी गयीं और उस कब्र में रखी गयीं जिसे अब्राहम ने चाँदी देकर शेकेम में हमोर के बेटों से खरीदा था।+