भजन 2:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 मुझसे माँग, मैं तुझे विरासत में राष्ट्र दूँगा,पूरी धरती को तेरी जागीर बना दूँगा।+ यशायाह 11:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 उस दिन यिशै की जड़,+ झंडे की तरह खड़ी होगीऔर देश-देश के लोगों को बुलाएगी,+सब राष्ट्र सलाह लेने उसके पास आएँगे*+और उसका निवास महिमा से भर जाएगा। मत्ती 2:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 ‘हे यहूदा के इलाके के बेतलेहेम, तू यहूदा के राज्यपालों के लिए किसी भी मायने में सबसे छोटा शहर नहीं, क्योंकि तुझी से एक राज करनेवाला निकलेगा जो चरवाहे की तरह मेरी प्रजा इसराएल की अगुवाई करेगा।’”+
10 उस दिन यिशै की जड़,+ झंडे की तरह खड़ी होगीऔर देश-देश के लोगों को बुलाएगी,+सब राष्ट्र सलाह लेने उसके पास आएँगे*+और उसका निवास महिमा से भर जाएगा।
6 ‘हे यहूदा के इलाके के बेतलेहेम, तू यहूदा के राज्यपालों के लिए किसी भी मायने में सबसे छोटा शहर नहीं, क्योंकि तुझी से एक राज करनेवाला निकलेगा जो चरवाहे की तरह मेरी प्रजा इसराएल की अगुवाई करेगा।’”+