उत्पत्ति 37:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 कुछ समय बाद, यूसुफ ने एक सपना देखा और अपने भाइयों को बताया।+ तब वे उससे और भी नफरत करने लगे। उत्पत्ति 37:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 उसके भाइयों ने उससे कहा, “आखिर तू कहना क्या चाहता है, तू क्या राजा बनकर हम पर हुक्म चलाएगा?”+ इस तरह जब यूसुफ के भाइयों ने उसका सपना और उसकी बातें सुनीं तो वे उससे और ज़्यादा नफरत करने लगे। उत्पत्ति 40:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 मुझे असल में इब्रियों के देश से अगवा करके यहाँ लाया गया था+ और यहाँ भी मैंने कोई अपराध नहीं किया, फिर भी मुझे जेल* में डाल दिया गया।”+
8 उसके भाइयों ने उससे कहा, “आखिर तू कहना क्या चाहता है, तू क्या राजा बनकर हम पर हुक्म चलाएगा?”+ इस तरह जब यूसुफ के भाइयों ने उसका सपना और उसकी बातें सुनीं तो वे उससे और ज़्यादा नफरत करने लगे।
15 मुझे असल में इब्रियों के देश से अगवा करके यहाँ लाया गया था+ और यहाँ भी मैंने कोई अपराध नहीं किया, फिर भी मुझे जेल* में डाल दिया गया।”+