8 इसलिए तुमने नहीं बल्कि सच्चे परमेश्वर ने मुझे यहाँ भेजा है कि वह मुझे फिरौन का प्रधान सलाहकार* और उसके दरबार का सबसे बड़ा अधिकारी और पूरे मिस्र का शासक ठहराए।+
26 उसके पिता की ये आशीषें, युग-युग तक खड़े रहनेवाले पहाड़ों की उम्दा चीज़ों से बढ़कर होंगी और सदा कायम रहनेवाली पहाड़ियों की खूबसूरती से कहीं निराली होंगी।+ यूसुफ जो अपने भाइयों में से अलग किया गया है, उस पर ये आशीषें सदा बनी रहेंगी।+