2 तू अपने साथ शुद्ध जानवरों की हर जाति में से सात-सात जानवर* ले जाना+ जिनमें नर और मादा दोनों हों। और सभी अशुद्ध जानवरों में से नर-मादा का सिर्फ एक-एक जोड़ा ले जाना।
25 तुम शुद्ध और अशुद्ध जानवरों के बीच और शुद्ध और अशुद्ध चिड़ियों के बीच फर्क करना।+ मैंने जिन जानवरों, चिड़ियों और ज़मीन पर रेंगनेवाले जीवों के बारे में तुम्हें आज्ञा दी है कि तुम उन्हें अशुद्ध मानना, उनमें से किसी की वजह से तुम घिनौने मत बनना।+