-
उत्पत्ति 28:16-19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
16 तब याकूब नींद से जाग उठा और उसने कहा, “वाकई, इस जगह पर यहोवा मौजूद है और मैं यह बात नहीं जानता था।” 17 याकूब पर डर छा गया और उसने कहा, “यह कोई मामूली जगह नहीं है! यह पवित्र जगह है। यह परमेश्वर का घर ही हो सकता है।+ यही स्वर्ग का द्वार है।”+ 18 फिर याकूब सुबह जल्दी उठा और उसने वह पत्थर लिया जिस पर वह सिर रखकर सोया था। उसने उस पत्थर को एक यादगार के तौर पर खड़ा किया और उस पर तेल उँडेला।+ 19 उसने उस जगह का नाम बेतेल* रखा। लेकिन पहले उस शहर का नाम लूज था।+
-