11 अब्राहम ने कहा, “मैंने सोचा कि यहाँ के लोगों में तो परमेश्वर का डर नहीं है, इसलिए वे मेरी पत्नी को हासिल करने के लिए मुझे मार डालेंगे।+ 12 और वैसे भी, सारा वाकई मेरी बहन है क्योंकि हम दोनों का पिता एक है, हमारी माँएँ अलग-अलग हैं। मैंने उससे शादी की।+