उत्पत्ति 13:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 तब लूत ने चारों तरफ नज़र दौड़ायी और यरदन का पूरा इलाका देखा+ जो दूर सोआर+ तक फैला था। उसने देखा कि पूरा इलाका यहोवा के बाग*+ जैसा और मिस्र जैसा है और वहाँ भरपूर पानी है (तब तक यहोवा ने सदोम और अमोरा का नाश नहीं किया था)। उत्पत्ति 13:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 अब्राम कनान देश में ही रहा जबकि लूत यरदन के इलाके के शहरों के पास रहने लगा।+ आखिर में उसने सदोम के पास अपना तंबू गाड़ा।
10 तब लूत ने चारों तरफ नज़र दौड़ायी और यरदन का पूरा इलाका देखा+ जो दूर सोआर+ तक फैला था। उसने देखा कि पूरा इलाका यहोवा के बाग*+ जैसा और मिस्र जैसा है और वहाँ भरपूर पानी है (तब तक यहोवा ने सदोम और अमोरा का नाश नहीं किया था)।
12 अब्राम कनान देश में ही रहा जबकि लूत यरदन के इलाके के शहरों के पास रहने लगा।+ आखिर में उसने सदोम के पास अपना तंबू गाड़ा।