भजन 37:10, 11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 बस थोड़े ही समय बाद दुष्टों का नामो-निशान मिट जाएगा,+तू उन्हें वहाँ ढूँढ़ेगा जहाँ वे होते थे, मगर वे नहीं होंगे।+ 11 मगर दीन लोग धरती के वारिस होंगे+और बड़ी शांति के कारण अपार खुशी पाएँगे।+ नीतिवचन 29:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 जब दुष्ट बढ़ते हैं तो अपराध भी बढ़ता है,लेकिन नेक जन उनकी बरबादी देखेंगे।+ मलाकी 3:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 तब तुम एक बार फिर यह फर्क देख पाओगे कि कौन नेक है और कौन दुष्ट,+ कौन परमेश्वर की सेवा करता है और कौन नहीं।” मत्ती 13:49 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 49 इस दुनिया की व्यवस्था* के आखिरी वक्त में भी ऐसा ही होगा: स्वर्गदूत जाकर दुष्टों को नेक जनों से अलग करेंगे।
10 बस थोड़े ही समय बाद दुष्टों का नामो-निशान मिट जाएगा,+तू उन्हें वहाँ ढूँढ़ेगा जहाँ वे होते थे, मगर वे नहीं होंगे।+ 11 मगर दीन लोग धरती के वारिस होंगे+और बड़ी शांति के कारण अपार खुशी पाएँगे।+
18 तब तुम एक बार फिर यह फर्क देख पाओगे कि कौन नेक है और कौन दुष्ट,+ कौन परमेश्वर की सेवा करता है और कौन नहीं।”
49 इस दुनिया की व्यवस्था* के आखिरी वक्त में भी ऐसा ही होगा: स्वर्गदूत जाकर दुष्टों को नेक जनों से अलग करेंगे।