-
2 पतरस 2:7-9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 मगर उसने नेक इंसान लूत को बचाया,+ जो दुष्टों के निर्लज्ज कामों* को देखकर आहें भरता था। 8 हाँ, जब वह नेक इंसान उनके बीच रहता था तो हर दिन उनके दुष्ट काम देखकर और उनकी बातें सुनकर उसका जी तड़प उठता था। 9 इस तरह यहोवा* जानता है कि जो उसकी भक्ति करते हैं उन्हें परीक्षा से कैसे निकाले+ और दुष्टों को न्याय के दिन तक कैसे रख छोड़े ताकि उस दिन उनका नाश कर दे,*+
-