-
उत्पत्ति 19:15, 16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
15 जब भोर होने लगी तो स्वर्गदूतों ने लूत से फुर्ती करायी और वे कहने लगे, “जल्दी कर! अपनी पत्नी और दोनों बेटियों को लेकर फौरन यहाँ से निकल जा, वरना तुम भी नाश हो जाओगे! इस शहर को जल्द ही इसके पापों की सज़ा मिलनेवाली है।”+ 16 मगर जब लूत देर करने लगा तो यहोवा ने उस पर दया की+ और वे आदमी उसका और उसकी पत्नी और दोनों बेटियों का हाथ पकड़कर शहर के बाहर ले गए।+
-