उत्पत्ति 1:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 फिर परमेश्वर ने उन्हें आशीष दी और उनसे कहा, “फूलो-फलो और गिनती में बढ़ जाओ, धरती को आबाद करो+ और इस पर अधिकार रखो।+ समुंदर की मछलियों, आसमान में उड़नेवाले जीवों और ज़मीन पर चलने-फिरनेवाले सब जीव-जंतुओं पर अधिकार रखो।”+ उत्पत्ति 2:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 यहोवा परमेश्वर ने पूरब की तरफ, अदन नाम के इलाके में एक बाग लगाया+ और वहाँ उसने आदमी को बसाया जिसे उसने रचा था।+ भजन 115:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 स्वर्ग तो यहोवा का है,+मगर धरती उसने इंसानों को दी है।+
28 फिर परमेश्वर ने उन्हें आशीष दी और उनसे कहा, “फूलो-फलो और गिनती में बढ़ जाओ, धरती को आबाद करो+ और इस पर अधिकार रखो।+ समुंदर की मछलियों, आसमान में उड़नेवाले जीवों और ज़मीन पर चलने-फिरनेवाले सब जीव-जंतुओं पर अधिकार रखो।”+
8 यहोवा परमेश्वर ने पूरब की तरफ, अदन नाम के इलाके में एक बाग लगाया+ और वहाँ उसने आदमी को बसाया जिसे उसने रचा था।+