उत्पत्ति 15:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 अब्राम ने कहा, “हे सारे जहान के मालिक यहोवा, मैं तो बेऔलाद हूँ। इसलिए तू मुझे जो भी इनाम देगा, उससे मुझे क्या फायदा? मेरे घर का वारिस एलीएज़ेर होगा जो दमिश्क से है।”+ उत्पत्ति 15:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 मगर जवाब में उसे यहोवा से यह संदेश मिला: “यह आदमी तेरा वारिस नहीं होगा बल्कि तेरा अपना बेटा* तेरा वारिस बनेगा।”+ गलातियों 4:30 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 30 मगर शास्त्र क्या कहता है? “इस दासी और इसके लड़के को घर से निकाल दे क्योंकि दासी का लड़का आज़ाद औरत के बेटे के साथ वारिस हरगिज़ नहीं बनेगा।”+
2 अब्राम ने कहा, “हे सारे जहान के मालिक यहोवा, मैं तो बेऔलाद हूँ। इसलिए तू मुझे जो भी इनाम देगा, उससे मुझे क्या फायदा? मेरे घर का वारिस एलीएज़ेर होगा जो दमिश्क से है।”+
4 मगर जवाब में उसे यहोवा से यह संदेश मिला: “यह आदमी तेरा वारिस नहीं होगा बल्कि तेरा अपना बेटा* तेरा वारिस बनेगा।”+
30 मगर शास्त्र क्या कहता है? “इस दासी और इसके लड़के को घर से निकाल दे क्योंकि दासी का लड़का आज़ाद औरत के बेटे के साथ वारिस हरगिज़ नहीं बनेगा।”+