18 तुम जानते हो कि तुमने अपने पुरखों से निकम्मी ज़िंदगी के जो तौर-तरीके सीखे थे, उनसे छुटकारा पा लिया है।+ तुमने यह छुटकारा सोने-चाँदी जैसी नश्वर चीज़ों की वजह से नहीं, 19 बल्कि मसीह के बेशकीमती खून की वजह से पाया है,+ जो एक बेदाग और निर्दोष मेम्ना है।+