-
इब्रानियों 9:13, 14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
13 अगर बकरों और बैलों के खून से+ और दूषित लोगों पर कलोर* की राख छिड़कने से उनका शरीर परमेश्वर की नज़र में शुद्ध ठहरता है,+ 14 तो फिर मसीह का खून,+ जिसने सदा तक कायम रहनेवाली पवित्र शक्ति के ज़रिए खुद को एक निर्दोष बलिदान के तौर पर परमेश्वर के सामने अर्पित किया, हमारे ज़मीर को बेकार के कामों* से और कितना ज़्यादा शुद्ध कर सकता है+ ताकि हम जीवित परमेश्वर की पवित्र सेवा कर सकें!+
-
-
1 यूहन्ना 2:1, 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
2 मेरे प्यारे बच्चो, मैं तुम्हें ये बातें इसलिए लिख रहा हूँ ताकि तुम कोई पाप न करो। और अगर कोई पाप कर बैठे, तो हमारे लिए एक मददगार* है जो पिता के पास है यानी यीशु मसीह+ जो नेक है।+ 2 वह हमारे पापों के लिए+ ऐसा बलिदान है जो परमेश्वर के साथ हमारी सुलह कराता है*+ और सिर्फ हमारे पापों के लिए नहीं बल्कि सारी दुनिया के पापों के लिए।+
-