उत्पत्ति 3:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 और मैं तेरे+ और औरत+ के बीच और तेरे वंश+ और उसके वंश*+ के बीच दुश्मनी पैदा करूँगा।+ वह तेरा सिर कुचल डालेगा*+ और तू उसकी एड़ी को घायल करेगा।”*+ रोमियों 9:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 न ही अब्राहम के वंशज* होने की वजह से वे सभी असल में उसके बच्चे हैं,+ मगर जैसा लिखा है, “तुझसे जिस वंश* का वादा किया गया है वह इसहाक से आएगा।”+ गलातियों 3:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 अब जो वादे थे वे अब्राहम और उसके वंश* से किए गए थे।+ शास्त्र यह नहीं कहता, “और तेरे वंशजों* से,” मानो वह बहुतों की बात कर रहा हो, बल्कि वह सिर्फ एक के बारे में बात कर रहा था, “और तेरे वंश* से,” जो मसीह है।+
15 और मैं तेरे+ और औरत+ के बीच और तेरे वंश+ और उसके वंश*+ के बीच दुश्मनी पैदा करूँगा।+ वह तेरा सिर कुचल डालेगा*+ और तू उसकी एड़ी को घायल करेगा।”*+
7 न ही अब्राहम के वंशज* होने की वजह से वे सभी असल में उसके बच्चे हैं,+ मगर जैसा लिखा है, “तुझसे जिस वंश* का वादा किया गया है वह इसहाक से आएगा।”+
16 अब जो वादे थे वे अब्राहम और उसके वंश* से किए गए थे।+ शास्त्र यह नहीं कहता, “और तेरे वंशजों* से,” मानो वह बहुतों की बात कर रहा हो, बल्कि वह सिर्फ एक के बारे में बात कर रहा था, “और तेरे वंश* से,” जो मसीह है।+