उत्पत्ति 22:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 और तेरे वंश*+ के ज़रिए धरती की सभी जातियाँ आशीष पाएँगी,* क्योंकि तूने मेरी आज्ञा मानी है।’”+ उत्पत्ति 49:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 जब तक शीलो* न आए,+ तब तक यहूदा के हाथ से राजदंड नहीं छूटेगा,+ न ही उसके पैरों के बीच से हाकिम की लाठी दूर होगी। देश-देश के लोग उसकी आज्ञा मानेंगे।+ गलातियों 3:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 अब जो वादे थे वे अब्राहम और उसके वंश* से किए गए थे।+ शास्त्र यह नहीं कहता, “और तेरे वंशजों* से,” मानो वह बहुतों की बात कर रहा हो, बल्कि वह सिर्फ एक के बारे में बात कर रहा था, “और तेरे वंश* से,” जो मसीह है।+ गलातियों 3:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 29 और अगर तुम मसीह के हो, तो तुम वाकई अब्राहम का वंश* हो+ और वादे+ के मुताबिक वारिस हो।+
10 जब तक शीलो* न आए,+ तब तक यहूदा के हाथ से राजदंड नहीं छूटेगा,+ न ही उसके पैरों के बीच से हाकिम की लाठी दूर होगी। देश-देश के लोग उसकी आज्ञा मानेंगे।+
16 अब जो वादे थे वे अब्राहम और उसके वंश* से किए गए थे।+ शास्त्र यह नहीं कहता, “और तेरे वंशजों* से,” मानो वह बहुतों की बात कर रहा हो, बल्कि वह सिर्फ एक के बारे में बात कर रहा था, “और तेरे वंश* से,” जो मसीह है।+