28 फिर जब मिद्यानी+ व्यापारी वहाँ से गुज़र रहे थे तो यूसुफ के भाइयों ने उसे गड्ढे से बाहर निकाला और उसे चाँदी के 20 टुकड़ों में इश्माएलियों के हाथ बेच दिया।+ ये आदमी यूसुफ को मिस्र ले गए।
15 फिरौन को भी इसका पता चल गया और वह मूसा को मार डालने की कोशिश करने लगा। मगर मूसा फिरौन के यहाँ से भाग गया और मिद्यान+ देश में रहने चला गया। जब वह वहाँ पहुँचा तो एक कुएँ के पास बैठ गया।
2 मिद्यानी, इसराएलियों पर घोर अत्याचार करने लगे।+ उनकी वजह से इसराएलियों ने पहाड़ों पर, गुफाओं में और ऐसी जगहों पर छिपने की जगह* बनायी जहाँ दुश्मन न पहुँच सकें।+