-
गिनती 25:1-3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
25 जब इसराएली शित्तीम में रह रहे थे,+ तो वे मोआबी औरतों के साथ नाजायज़ यौन-संबंध रखने लगे।+ 2 मोआबी औरतों ने उन्हें न्यौता दिया कि वे उनके देवताओं के लिए बलिदान चढ़ाने के मौके पर उनके यहाँ आएँ।+ तब वे उनके यहाँ गए और उन देवताओं के आगे दंडवत करने लगे+ और उनको चढ़ाया गया भोजन खाने लगे। 3 इस तरह इसराएली पोर के बाल देवता की पूजा करने में हिस्सा लेने लगे।*+ तब इसराएल पर यहोवा का क्रोध भड़क उठा।
-