-
उत्पत्ति 31:42पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
42 मगर शुक्र है उस परमेश्वर का जो मेरे दादा अब्राहम का परमेश्वर है+ और जिसका डर मेरा पिता इसहाक भी मानता है।+ उसने हमेशा मेरा साथ दिया। अगर वह न होता तो तू मुझे अपने घर से खाली हाथ ही भेज देता। परमेश्वर ने देखा है कि मैंने क्या-क्या दुख झेले और किस तरह अपने हाथों से कड़ी मेहनत की। इसीलिए उसने कल रात तुझे फटकारा।”+
-
-
यहेजकेल 25:12, 13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, ‘एदोम ने यहूदा के घराने से बदला लिया और ऐसा करके बहुत बड़े पाप का दोषी बन गया।+ 13 इसलिए सारे जहान का मालिक यहोवा कहता है, “मैं एदोम के खिलाफ भी अपना हाथ बढ़ाऊँगा और उसके देश से इंसानों और मवेशियों, दोनों को काट डालूँगा। मैं उसे उजाड़ दूँगा।+ तेमान से ददान तक रहनेवाले सभी तलवार से मारे जाएँगे।+
-