7 फिर यहोवा ने अब्राम के सामने प्रकट होकर कहा, “मैं यह देश तेरे वंश*+ को दूँगा।”+ इसलिए अब्राम ने वहाँ यहोवा के लिए एक वेदी बनायी जो उसके सामने प्रकट हुआ था।
4 और जो आशीष उसने अब्राहम को दी थी+ वही आशीष तुझे और तेरे वंश को देगा और तू इस देश पर अधिकार करेगा जहाँ तू परदेसी बनकर रह रहा है और जो उसने अब्राहम को दिया था।”+