उत्पत्ति 35:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 लिआ से याकूब के ये बेटे हुए: पहलौठा रूबेन,+ उसके बाद शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्साकार और जबूलून। उत्पत्ति 46:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 याकूब के ये बेटे लिआ से पैदा हुए थे। उसके ये बेटे और उसकी बेटी दीना+ पद्दन-अराम में पैदा हुए थे। याकूब के इन बेटे-बेटियों की कुल गिनती 33 थी। भजन 127:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 देखो! लड़के* यहोवा से मिली विरासत हैं,+गर्भ का फल उससे मिला इनाम है।+
15 याकूब के ये बेटे लिआ से पैदा हुए थे। उसके ये बेटे और उसकी बेटी दीना+ पद्दन-अराम में पैदा हुए थे। याकूब के इन बेटे-बेटियों की कुल गिनती 33 थी।