16 और रूबेनियों और गादियों+ को मैंने जो इलाका दिया, वह गिलाद से लेकर अरनोन घाटी तक (घाटी का बीच का हिस्सा इसकी सरहद है) और दूर यब्बोक घाटी तक (यह घाटी अम्मोनियों के देश की सरहद है)
2 एमोरियों का राजा सीहोन+ जो हेशबोन में रहता था। वह अरोएर+ से राज करता था जो अरनोन घाटी+ के किनारे बसा था। अरनोन घाटी के बीच से लेकर यब्बोक घाटी तक का पूरा इलाका और गिलाद का आधा भाग उसके राज में आता था। यब्बोक घाटी अम्मोनियों के इलाके की भी सरहद थी।
13 अम्मोनियों के राजा ने यिप्तह के दूतों से कहला भेजा, “इसराएलियों ने मुझसे मेरा इलाका छीना है। जब वे मिस्र से निकलकर आए तो उन्होंने अरनोन+ से लेकर यब्बोक और यरदन तक का सारा इलाका+ अपने कब्ज़े में कर लिया।+ अब तू चुपचाप वह सब मुझे लौटा दे।”