-
उत्पत्ति 48:3, 4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
3 याकूब ने यूसुफ से कहा:
“सर्वशक्तिमान परमेश्वर कनान के लूज में मेरे सामने प्रकट हुआ था और उसने मुझे आशीष दी।+ 4 उसने मुझसे कहा, ‘मैं तुझे बहुत-सी संतान देकर आबाद करूँगा और तेरे वंशजों की गिनती बहुत बढ़ाऊँगा। मैं तेरे वंशजों से कई गोत्रों की एक बहुत बड़ी मंडली बनाऊँगा।+ मैं यह देश तेरे बाद तेरे वंश को दूँगा ताकि यह हमेशा के लिए उनकी जागीर बन जाए।’+
-