16 वह सड़क किनारे उसके पास गया और बोला, “क्या तू मुझे अपने साथ संबंध रखने देगी?” वह नहीं जानता था कि वह औरत उसकी बहू है।+ तब वह बोली, “बदले में तू मुझे क्या देगा?”
18 उसने कहा, “तू ही बता, मैं बंधक में तुझे क्या दूँ?” वह बोली, “अपनी मुहरवाली अँगूठी,+ उसकी डोरी और वह छड़ी जो तेरे हाथ में है।” तब उसने वे सारी चीज़ें उसे दे दीं और उसके साथ संबंध रखे और उस औरत के गर्भ ठहर गया।