-
निर्गमन 26:7-11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 तू पवित्र डेरे को ढकने के लिए बकरी के बालों से भी बुनकर कपड़े बनाना।+ तू इस तरह के 11 कपड़े बनाना।+ 8 हर कपड़ा 30 हाथ लंबा और 4 हाथ चौड़ा हो। ये 11 कपड़े एक ही नाप के होने चाहिए। 9 इनमें से पाँच कपड़ों को एक-दूसरे से जोड़ देना और बाकी छ: को भी एक-दूसरे से जोड़ देना। इस कपड़े को डेरे के ऊपर इस तरह डालना कि छ: कपड़ोंवाला भाग सामने की तरफ हो। फिर सामने की तरफ लटके हुए छठे कपड़े को मोड़ देना। 10 पाँच कपड़ों से बने भाग के छोर पर तू 50 फंदे बनाना। उसी तरह छ: कपड़ों से बने भाग के उस छोर पर भी 50 फंदे बनाना जहाँ वह पहले भाग से जोड़ा जाएगा। 11 तू ताँबे की 50 चिमटियाँ बनाना और उन्हें फंदों में फँसाना ताकि उनसे दोनों भागों को जोड़कर एक बड़ा कपड़ा तैयार हो जाए।
-