-
निर्गमन 36:14-18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
14 फिर उसने पवित्र डेरे को ढकने के लिए बकरी के बालों से बुनकर कपड़े बनाए। उसने इस तरह के 11 कपड़े बनाए।+ 15 हर कपड़ा 30 हाथ लंबा और 4 हाथ चौड़ा था। ये 11 कपड़े एक ही नाप के थे। 16 उसने इनमें से पाँच कपड़ों को एक-दूसरे से जोड़ दिया और बाकी छ: को भी एक-दूसरे से जोड़ दिया। 17 उसने पाँच कपड़ों से बने भाग के छोर पर 50 फंदे बनाए और उसी तरह छ: कपड़ों से बने भाग के छोर पर भी 50 फंदे बनाए ताकि दोनों भाग एक-दूसरे से जुड़ जाएँ। 18 उसने ताँबे की 50 चिमटियाँ बनायीं ताकि उनसे दोनों भागों को जोड़कर एक बड़ा कपड़ा तैयार हो जाए।
-