निर्गमन 30:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 7 हारून+ जब हर दिन सुबह दीए ठीक करेगा,+ तो वेदी पर सुगंधित धूप जलाएगा+ ताकि वेदी से धुआँ उठे।+ निर्गमन 40:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 इसके बाद धूप जलाने के लिए बनायी गयी सोने की वेदी लाना+ और उसे गवाही के संदूक के सामने रखना और डेरे के द्वार पर परदा लगाना।+ भजन 141:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 तेरे सामने मेरी प्रार्थना तैयार किए हुए धूप जैसी हो,+मेरे उठाए हुए हाथ शाम के अनाज के चढ़ावे जैसे हों।+ प्रकाशितवाक्य 8:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 फिर एक और स्वर्गदूत आया और वेदी के पास खड़ा हो गया।+ उसके हाथ में सोने का एक धूपदान था। उसे ढेर सारा धूप दिया गया+ ताकि वह उसे राजगद्दी के सामने, सोने की वेदी+ पर उस वक्त चढ़ाए जब सभी पवित्र जन प्रार्थनाएँ कर रहे होंगे।
5 इसके बाद धूप जलाने के लिए बनायी गयी सोने की वेदी लाना+ और उसे गवाही के संदूक के सामने रखना और डेरे के द्वार पर परदा लगाना।+
2 तेरे सामने मेरी प्रार्थना तैयार किए हुए धूप जैसी हो,+मेरे उठाए हुए हाथ शाम के अनाज के चढ़ावे जैसे हों।+
3 फिर एक और स्वर्गदूत आया और वेदी के पास खड़ा हो गया।+ उसके हाथ में सोने का एक धूपदान था। उसे ढेर सारा धूप दिया गया+ ताकि वह उसे राजगद्दी के सामने, सोने की वेदी+ पर उस वक्त चढ़ाए जब सभी पवित्र जन प्रार्थनाएँ कर रहे होंगे।