निर्गमन 30:34, 35 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 34 फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “तू बराबर माप में ये सारे इत्र लेना:+ नखी, बोल, गंधाबिरोजा और शुद्ध लोबान। 35 इन्हें मिलाकर धूप तैयार करना।+ मसालों का यह मिश्रण बहुत ही उम्दा तरीके से बना हो,* इसमें नमक मिला हो+ और यह शुद्ध और पवित्र हो। भजन 141:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 तेरे सामने मेरी प्रार्थना तैयार किए हुए धूप जैसी हो,+मेरे उठाए हुए हाथ शाम के अनाज के चढ़ावे जैसे हों।+
34 फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “तू बराबर माप में ये सारे इत्र लेना:+ नखी, बोल, गंधाबिरोजा और शुद्ध लोबान। 35 इन्हें मिलाकर धूप तैयार करना।+ मसालों का यह मिश्रण बहुत ही उम्दा तरीके से बना हो,* इसमें नमक मिला हो+ और यह शुद्ध और पवित्र हो।
2 तेरे सामने मेरी प्रार्थना तैयार किए हुए धूप जैसी हो,+मेरे उठाए हुए हाथ शाम के अनाज के चढ़ावे जैसे हों।+