निर्गमन 12:37 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 37 इसके बाद इसराएली रामसेस+ से सुक्कोत+ के लिए निकल पड़े। उनमें आदमियों की गिनती करीब 6,00,000 थी जो पैदल चलकर गए और उनके अलावा बच्चे भी थे।+ निर्गमन 30:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 तुम सब अपनी जान की फिरौती के लिए यहोवा को दान में आधा शेकेल* ही दोगे। न अमीर लोग इससे ज़्यादा दें और न गरीब इससे कम। गिनती 1:45, 46 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 45 जितने इसराएली आदमियों की उम्र 20 साल या उससे ज़्यादा थी और जो इसराएल की सेना में काम करने के योग्य थे, उन सबके नाम उनके अपने-अपने पिता के कुल के मुताबिक लिखे गए। 46 जितने आदमियों के नाम लिखे गए उनकी कुल गिनती 6,03,550 थी।+
37 इसके बाद इसराएली रामसेस+ से सुक्कोत+ के लिए निकल पड़े। उनमें आदमियों की गिनती करीब 6,00,000 थी जो पैदल चलकर गए और उनके अलावा बच्चे भी थे।+
15 तुम सब अपनी जान की फिरौती के लिए यहोवा को दान में आधा शेकेल* ही दोगे। न अमीर लोग इससे ज़्यादा दें और न गरीब इससे कम।
45 जितने इसराएली आदमियों की उम्र 20 साल या उससे ज़्यादा थी और जो इसराएल की सेना में काम करने के योग्य थे, उन सबके नाम उनके अपने-अपने पिता के कुल के मुताबिक लिखे गए। 46 जितने आदमियों के नाम लिखे गए उनकी कुल गिनती 6,03,550 थी।+