गिनती 10:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 जब दूसरे साल के दूसरे महीने का 20वाँ दिन+ आया तो वह बादल, जो गवाही के संदूक के पवित्र डेरे के ऊपर ठहरा हुआ था, उठने लगा।+ नहेमायाह 9:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 उस वक्त भी तूने उन पर बड़ी दया की और उन्हें वीराने में अकेला नहीं छोड़ा।+ बादल का वह खंभा उनके पास से नहीं हटा जो दिन के वक्त उन्हें राह दिखाता था और न ही आग का वह खंभा हटा जो रात को रौशनी देकर उन्हें रास्ता दिखाता था।+
11 जब दूसरे साल के दूसरे महीने का 20वाँ दिन+ आया तो वह बादल, जो गवाही के संदूक के पवित्र डेरे के ऊपर ठहरा हुआ था, उठने लगा।+
19 उस वक्त भी तूने उन पर बड़ी दया की और उन्हें वीराने में अकेला नहीं छोड़ा।+ बादल का वह खंभा उनके पास से नहीं हटा जो दिन के वक्त उन्हें राह दिखाता था और न ही आग का वह खंभा हटा जो रात को रौशनी देकर उन्हें रास्ता दिखाता था।+