19 मगर मैं अच्छी तरह जानता हूँ कि मिस्र का राजा तुम्हें तब तक जाने की इजाज़त नहीं देगा जब तक कि मेरा शक्तिशाली हाथ उसे मजबूर न करे।+ 20 इसलिए मुझे मिस्र के खिलाफ अपना हाथ बढ़ाकर कहर ढाना होगा और तरह-तरह के अजूबे करने होंगे, तब वह तुम्हें देश से भेज देगा।+