-
निर्गमन 8:17, 18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
17 मूसा और हारून ने ऐसा ही किया। हारून ने अपनी छड़ी हाथ में ली और हाथ बढ़ाकर ज़मीन की धूल पर मारी। तब मिस्र की ज़मीन की सारी धूल मच्छरों में बदल गयी+ और वे इंसानों और जानवरों को काटने लगे। 18 जादू-टोना करनेवाले पुजारियों ने भी अपनी जादुई कला से मच्छर लाने की कोशिश की+ मगर वे नाकाम रहे। इंसानों और जानवरों पर मच्छरों का कहर बना रहा।
-
-
2 तीमुथियुस 3:8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
8 जिस तरह यन्नेस और यम्ब्रेस ने मूसा का विरोध किया था, उसी तरह ये लोग सच्चाई का विरोध करते रहते हैं। इनका दिमाग पूरी तरह भ्रष्ट हो चुका है और विश्वास के मामले में उन्हें ठुकरा दिया गया है।
-