21 जब तुम लोग मिस्र से निकलोगे तो खाली हाथ नहीं जाओगे। मैं मिस्रियों को तुम पर मेहरबान कर दूँगा।+22 हर औरत को चाहिए कि वह अपनी पड़ोसिन से और अपने घर में रहनेवाली औरत से सोने-चाँदी की चीज़ें और कपड़े माँगे। ये सब तुम अपने बेटे-बेटियों को पहनाओगे। तुम मिस्रियों को लूट लोगे।”+
35 और जैसे मूसा ने उन्हें बताया था, उन्होंने मिस्रियों से सोने-चाँदी की चीज़ें और कपड़े माँगे।+36 यहोवा ने मिस्रियों को इसराएलियों पर ऐसा मेहरबान किया कि उन्होंने इसराएलियों को मुँह माँगी चीज़ें दे दीं। इसराएलियों ने एक तरह से मिस्रियों को लूट लिया।+