उत्पत्ति 15:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 मगर जिस देश की वे गुलामी करेंगे उसे मैं सज़ा दूँगा।+ इसके बाद वे खूब सारी दौलत लेकर वहाँ से निकल जाएँगे।+ निर्गमन 3:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 21 जब तुम लोग मिस्र से निकलोगे तो खाली हाथ नहीं जाओगे। मैं मिस्रियों को तुम पर मेहरबान कर दूँगा।+ निर्गमन 11:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 अब तू जाकर इसराएलियों से कह कि सभी आदमी-औरतें अपने मिस्री पड़ोसियों से सोने-चाँदी की चीज़ें माँगें।”+ भजन 105:37 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 37 वह अपने लोगों को सोने-चाँदी के साथ निकाल लाया,+उसके गोत्रों में से कोई भी लड़खड़ाकर नहीं गिरा।
14 मगर जिस देश की वे गुलामी करेंगे उसे मैं सज़ा दूँगा।+ इसके बाद वे खूब सारी दौलत लेकर वहाँ से निकल जाएँगे।+
2 अब तू जाकर इसराएलियों से कह कि सभी आदमी-औरतें अपने मिस्री पड़ोसियों से सोने-चाँदी की चीज़ें माँगें।”+