3 तब मूसा ने लोगों से कहा, “यह दिन तुम याद रखना, क्योंकि आज के दिन तुम गुलामी के घर मिस्र से बाहर निकल आए हो+ और यहोवा ने अपने शक्तिशाली हाथ से तुम्हें वहाँ से आज़ाद किया है।+ इसलिए तुम ऐसी कोई भी चीज़ न खाना जिसमें खमीर मिला हो।
3 तुम बलि के गोश्त के साथ कोई भी खमीरी चीज़ मत खाना।+ तुम सात दिन तक दुख की रोटी यानी बिन-खमीर की रोटी खाना, ठीक जैसे तुमने उस दिन खायी थी जब तुमने हड़बड़ी में मिस्र देश छोड़ा था।+ तुम ऐसा इसलिए करना ताकि तुम्हें सारी ज़िंदगी वह दिन याद रहे जब तुम मिस्र से बाहर आए थे।+