व्यवस्थाविवरण 4:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 तुम ही वे लोग हो जिन्हें यहोवा ने लोहा पिघलानेवाले भट्ठे से, मिस्र से बाहर निकाला है ताकि तुम उसकी जागीर* बनो,+ जैसा कि आज तुम हो। भजन 106:8-11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 मगर उसने अपने नाम की खातिर उन्हें बचाया+ताकि अपनी महाशक्ति दिखाए।+ 9 उसने लाल सागर को डाँटा और वह सूख गया,वह उन्हें उसकी गहराइयों से ले गया मानो वह रेगिस्तान* हो,+10 उसने उन्हें दुश्मन के हाथ से बचाया,+बैरी के हाथ से छुड़ा लिया।+ 11 समुंदर ने उनके दुश्मनों को डुबा दिया,उनमें से एक भी ज़िंदा नहीं बचा।+
20 तुम ही वे लोग हो जिन्हें यहोवा ने लोहा पिघलानेवाले भट्ठे से, मिस्र से बाहर निकाला है ताकि तुम उसकी जागीर* बनो,+ जैसा कि आज तुम हो।
8 मगर उसने अपने नाम की खातिर उन्हें बचाया+ताकि अपनी महाशक्ति दिखाए।+ 9 उसने लाल सागर को डाँटा और वह सूख गया,वह उन्हें उसकी गहराइयों से ले गया मानो वह रेगिस्तान* हो,+10 उसने उन्हें दुश्मन के हाथ से बचाया,+बैरी के हाथ से छुड़ा लिया।+ 11 समुंदर ने उनके दुश्मनों को डुबा दिया,उनमें से एक भी ज़िंदा नहीं बचा।+