16 मिद्यान में एक याजक था+ जिसकी सात बेटियाँ थीं। वे अपने पिता की भेड़-बकरियों को पानी पिलाने कुएँ के पास आयीं। वे अपने जानवरों के लिए पानी खींचकर हौदियों में भरना चाहती थीं।
18मूसा के ससुर यित्रो ने, जो मिद्यान का याजक था,+ सुना कि यहोवा ने मूसा और अपने इसराएली लोगों की खातिर क्या-क्या किया और कैसे उन सबको मिस्र से निकालकर बाहर ले आया।+