16 मिद्यान में एक याजक था+ जिसकी सात बेटियाँ थीं। वे अपने पिता की भेड़-बकरियों को पानी पिलाने कुएँ के पास आयीं। वे अपने जानवरों के लिए पानी खींचकर हौदियों में भरना चाहती थीं।
3मूसा एक चरवाहा बना और अपने ससुर, मिद्यान के याजक यित्रो+ की भेड़-बकरियाँ चराने लगा। एक दिन वह जानवरों के झुंड को वीराने के पश्चिम की तरफ ले जा रहा था और चलते-चलते वह सच्चे परमेश्वर के पहाड़ होरेब+ के पास पहुँचा।