-
गिनती 16:28, 29पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
28 तब मूसा ने कहा, “आज तुम सब पर यह साफ ज़ाहिर हो जाएगा कि यह सब मैं अपनी मरज़ी से नहीं कर रहा बल्कि यहोवा ने ही मुझे ऐसा करने के लिए भेजा है। यह तुम इस तरह जान सकोगे: 29 अगर इन सब पर वैसी ही मौत आए जैसी सब इंसानों पर आती है या उनका वैसा ही अंत हो जैसा सब इंसानों का होता है, तो समझ लेना कि यहोवा ने मुझे नहीं भेजा है।+
-