7 लोग मूसा के पास आए और कहने लगे, “हमने यहोवा के खिलाफ और तेरे खिलाफ बात करके पाप किया है।+ अब तू हमारी तरफ से यहोवा से माफी की भीख माँग ताकि वह इन साँपों को हमारे बीच से दूर कर दे।” तब मूसा ने लोगों की तरफ से परमेश्वर से माफी माँगी।+
7 यहोवा ने शमूएल से कहा, “लोगों ने तुझसे जो गुज़ारिश की है, तू वही कर क्योंकि उन्होंने तुझे नहीं, मुझे ठुकराया है। उन्होंने मुझे अपना राजा मानने से इनकार कर दिया है।+