19 मगर आज तुमने अपने परमेश्वर को ठुकरा दिया है,+ जिसने तुम्हें हर आफत और मुसीबत से बचाया था। तुमने मुझसे कहा, “नहीं, तुझे हम पर राज करने के लिए एक राजा ठहराना ही होगा।” इसलिए अब तुम सब अपने-अपने गोत्र और कुल के हिसाब से यहोवा के सामने खड़े हो जाओ।’”