7 यहोवा ने शमूएल से कहा, “लोगों ने तुझसे जो गुज़ारिश की है, तू वही कर क्योंकि उन्होंने तुझे नहीं, मुझे ठुकराया है। उन्होंने मुझे अपना राजा मानने से इनकार कर दिया है।+
12 जब तुमने देखा कि अम्मोनियों का राजा नाहाश+ तुम पर चढ़ाई करने आया है, तो तुम मुझसे कहते रहे, ‘हमें हर हाल में एक राजा चाहिए!’+ इसके बावजूद कि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हारा राजा है।+