7 मन्ना+ धनिए के बीज जैसा था।+ वह दिखने में गुग्गुल पौधे के गोंद की तरह था। 8 लोग इधर-उधर जाकर ज़मीन से उसे बटोरते थे और फिर हाथ की चक्की में पीसते या ओखली में कूटते थे। इसके बाद वे उसे या तो हाँडी में उबालकर खाते या उससे गोल-गोल रोटियाँ बनाकर खाते थे।+ उसका स्वाद पुए जैसा था।