निर्गमन 16:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 फिर ओस सूख गयी और वीराने की ज़मीन पर पपड़ीदार चीज़ रह गयी+ जो पाले की तरह महीन थी। नहेमायाह 9:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 20 तूने अपनी पवित्र शक्ति* उन्हें दी ताकि वे समझ से काम ले सकें।+ तूने उन्हें मन्ना देना बंद नहीं किया+ और जब वे प्यासे थे तो तूने उन्हें पानी पिलाया।+ यूहन्ना 6:31 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 31 हमारे पुरखों ने तो वीराने में मन्ना खाया था,+ ठीक जैसा लिखा है, ‘उसने उन्हें खाने के लिए स्वर्ग से रोटी दी।’”+
20 तूने अपनी पवित्र शक्ति* उन्हें दी ताकि वे समझ से काम ले सकें।+ तूने उन्हें मन्ना देना बंद नहीं किया+ और जब वे प्यासे थे तो तूने उन्हें पानी पिलाया।+
31 हमारे पुरखों ने तो वीराने में मन्ना खाया था,+ ठीक जैसा लिखा है, ‘उसने उन्हें खाने के लिए स्वर्ग से रोटी दी।’”+