व्यवस्थाविवरण 6:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 तुम अपने परमेश्वर यहोवा की परीक्षा न लेना+ जैसे तुमने मस्सा में उसकी परीक्षा ली थी।+ भजन 95:8, 9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 तो अपना दिल कठोर मत करना,जैसे तुम्हारे पुरखों ने मरीबा* में किया था,+वीराने में मस्सा* के दिन किया था।+ 9 उन्होंने मेरी परीक्षा ली थी,+मुझे चुनौती दी थी, इसके बावजूद कि उन्होंने मेरे काम देखे थे।+ इब्रानियों 3:8, 9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 8 तो अपना दिल कठोर मत कर लेना जैसे तुम्हारे पुरखों ने वीराने में किया था और मेरी परीक्षा लेकर मेरा क्रोध भड़काया था।+ 9 वहाँ उन्होंने मेरी परीक्षा लेकर मुझे चुनौती दी थी, इसके बावजूद कि उन्होंने 40 साल तक मेरे काम देखे थे।+
8 तो अपना दिल कठोर मत करना,जैसे तुम्हारे पुरखों ने मरीबा* में किया था,+वीराने में मस्सा* के दिन किया था।+ 9 उन्होंने मेरी परीक्षा ली थी,+मुझे चुनौती दी थी, इसके बावजूद कि उन्होंने मेरे काम देखे थे।+
8 तो अपना दिल कठोर मत कर लेना जैसे तुम्हारे पुरखों ने वीराने में किया था और मेरी परीक्षा लेकर मेरा क्रोध भड़काया था।+ 9 वहाँ उन्होंने मेरी परीक्षा लेकर मुझे चुनौती दी थी, इसके बावजूद कि उन्होंने 40 साल तक मेरे काम देखे थे।+