-
निर्गमन 33:1, 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
33 यहोवा ने मूसा से यह भी कहा, “तू उन लोगों को लेकर यहाँ से आगे बढ़, जिन्हें तू मिस्र से निकाल लाया है। तुम सब उस देश के लिए रवाना हो जाओ जिसके बारे में मैंने अब्राहम, इसहाक और याकूब से शपथ खाकर कहा था, ‘मैं यह देश तुम्हारे वंश को दूँगा।’+ 2 मैं तुम्हारे आगे-आगे एक स्वर्गदूत भेजूँगा+ और मैं कनानियों, एमोरियों, हित्तियों, परिज्जियों, हिव्वियों और यबूसियों को खदेड़ दूँगा।+
-
-
व्यवस्थाविवरण 7:1पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 जब तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें उस देश में पहुँचा देगा जिसे तुम बहुत जल्द अपने अधिकार में करने जा रहे हो,+ तो वह तुम्हारे सामने से इन सात बड़ी-बड़ी जातियों को, हित्तियों, गिरगाशियों, एमोरियों,+ कनानियों, परिज्जियों, हिव्वियों और यबूसियों+ को हटा देगा+ जिनकी आबादी तुमसे ज़्यादा है और जो तुमसे ज़्यादा ताकतवर हैं।+
-
-
नहेमायाह 9:7, 8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 तू ही सच्चा परमेश्वर यहोवा है जिसने अब्राम को अपना सेवक चुना,+ उसे कसदियों के ऊर शहर से निकालकर लाया+ और उसका नाम बदलकर अब्राहम रखा।+ 8 तूने पाया कि वह दिल से विश्वासयोग्य है,+ इसलिए तूने उसके साथ एक करार किया कि तू उसे और उसके वंश को कनानियों, हित्तियों, एमोरियों, परिज्जियों, यबूसियों और गिरगाशियों का देश देगा।+ तूने अपना यह वादा पूरा किया क्योंकि तू सच्चा है।
-