22 यहोवा ने तुम लोगों की पूरी मंडली को ये आज्ञाएँ* उस वक्त सुनायी थीं जब उसने पहाड़ पर आग में से बात की थी। उस वक्त वहाँ बादल और घोर अंधकार छा गया+ और उसने बुलंद आवाज़ में तुमसे बात की। इन आज्ञाओं के साथ उसने कुछ और नहीं जोड़ा। फिर उसने ये आज्ञाएँ पत्थर की दो पटियाओं पर लिखकर मुझे दीं।+
38 यह वही मूसा है जो वीराने में इसराएल की मंडली के बीच था और उस स्वर्गदूत के साथ था,+ जिसने सीनै पहाड़ पर उससे बात की थी।+ मूसा ने ही हमारे पुरखों से बात की थी और जीवित और पवित्र वचन पाए थे ताकि हम तक पहुँचाए।+