40 तब एलियाह ने उनसे कहा, “बाल के सभी भविष्यवक्ताओं को पकड़ लो! एक भी भागने न पाए!” लोगों ने फौरन भविष्यवक्ताओं को पकड़ लिया। एलियाह उन्हें कीशोन नदी+ के पास ले गया और वहाँ उन सबको मार डाला।+
20 नहीं। बल्कि मैं यह कह रहा हूँ कि दूसरे राष्ट्र जो बलि चढ़ाते हैं वे परमेश्वर के लिए नहीं बल्कि दुष्ट स्वर्गदूतों के लिए बलि चढ़ाते हैं+ और मैं नहीं चाहता कि तुम दुष्ट स्वर्गदूतों के साथ हिस्सेदार बनो।+