-
व्यवस्थाविवरण 13:1-5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
13 अगर तुम्हारे बीच कोई भविष्यवक्ता या सपने देखकर भविष्य बतानेवाला खड़ा होता है और कोई चिन्ह देता है या भविष्य के बारे में कुछ बताता है 2 और कहता है, ‘आओ हम दूसरे देवताओं के पीछे जाएँ और उनकी सेवा करें’ जिन्हें तुम नहीं जानते और उसने जो चिन्ह दिया है या भविष्य के बारे में जो बताया है वह सच निकलता है, 3 तो तुम उस भविष्यवक्ता या सपनों के ज़रिए भविष्य बतानेवाले की बात न सुनना,+ क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा यह जानने के लिए तुम्हें परख रहा है+ कि तुम पूरे दिल और पूरी जान से अपने परमेश्वर यहोवा से प्यार करते हो या नहीं।+ 4 तुम सिर्फ अपने परमेश्वर यहोवा के पीछे चलना, उसी का डर मानना, उसकी आज्ञाओं का पालन करना, उसकी बात मानना, उसी की सेवा करना और उसी को मज़बूती से थामे रहना।+ 5 मगर उस भविष्यवक्ता या सपनों के ज़रिए भविष्य बतानेवाले को मौत की सज़ा दी जाए,+ क्योंकि वह तुम्हारे परमेश्वर यहोवा से बगावत करने के लिए लोगों को भड़काता है जो तुम्हें गुलामी के घर, मिस्र से छुड़ाकर लाया है। उस भविष्यवक्ता या सपनों के ज़रिए भविष्य बतानेवाले को मार डालना क्योंकि वह उस रास्ते से फिर जाने के लिए लोगों को भड़काता है, जिस पर चलने की आज्ञा तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम्हें दी है। तुम अपने बीच से बुराई मिटा देना।+
-